Smartphone के Front Camera का Aperture कम क्यों रहता है

Smartphone के Front Camera का Aperture कम क्यों रहता है.

Why Front Camera Aperture is Les?

तो नमस्कार दोस्तों आज मैं आपसे बात करने वाला हूं हमारे स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में आप सभी ने देखा होगा आप जब भी किसी स्मार्टफोन को खरीदने जाते हैं या फिर ऑनलाइन Purchase करते हैं तो आपने उसके अंदर कैमरा फीचर्स को भी देखते हैं कि कौन सा कैमरा कितने मेगापिक्सल का है और कौन से कैमरे के अंदर कितना Aperture दिया गया है तो आप सभी को मालूम है कि Aperture क्या होता है और अगर आपको मालूम नहीं है कि अब Aperture क्या है तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं.

और यह भी बताने वाला हूं कि Front Camera का Aperture हमेशा कम क्यों रहता है मैंने जितने स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को पढ़ा है और देखा है कि सभी मोबाइल की फ्रंट कैमरा के Aperture बहुत कम होता है मतलब कि f 2.0 ही रहता है तो यह एक बहुत बड़ा प्रॉब्लम है और इसका Reason में आपको मैं बताने वाला हूं कि Front Camera का Aperture कम क्यों रहता है.

Front Camera का Aperture कम क्यों रहता है.
Front Camera का Aperture कम क्यों रहता है.

Aperture क्या होता है ?

 तो आपको Front Camera का Aperture कम क्यों रहता है. इसको समझने के लिए सिंपल सा आपको इतना याद रखना है कि आपकी Aperture नंबर जितना ज्यादा रहेगा उतना बेकार आपका कैमरा होगा और आपका Aperture नंबर अगर f 1.4 1.7 1.8 1.9 रहेगा तो आपका कैमरा बहुत ज्यादा अच्छा है

कैमरे के अंदर आपको और भी बहुत सारी चीजें मिलती हैं शटर स्पीड ISO मतलब बहुत सारी चीजें मिलती है लेकिन आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि जितना कम हमें Aperture नंबर मिलेगा उतना अच्छा हमारा कैमरा होगा और इतनी अच्छी फोटोग्राफी हमें देखने को मिलेगी हमारे कैमरा के द्वारा. क्योंकि जितना ज्यादा Aperture नंबर रहता है तो उतनी ही ज्यादा हमें साफ नहीं देखने को मिलती है और जितना कम Aperture नंबर रहेगा उतना अच्छा हमें सब कुछ इसके अंदर देखने को मिलेगा.

आखिर Front Camera का Aperture नंबर कम क्यों रहता है?

 तो अब हम जानेंगे कि फ्रंट कैमरा का Aperture कम क्यों रहता है मतलब कि ज्यादातर स्मार्ट फोन के अंदर फ्रंट कैमरा का Aperture F 2.0 ही रहता है और जितने भी स्मार्टफोन अभी तक मैंने देखे हैं चाहे Realme, हो Mi, हो या कोई भी कंपनी हो सभी मोबाइल कैमरे के फ्रंट कैमरे के अंदर का Aperture f2.0 ही रहता है ऐसा क्यों होता है ?

और कंपनियां फ्रंट कैमरे की Aperture पर ध्यान क्यों नहीं देती हैं तो चलो आज हम सब कुछ आपको बताने वाला है और सबसे पहले आपको बता दूं कि यह टॉपिक आपको नहीं गूगल पर मिलेगा और ना ही आपको यूट्यूब पर मिलेगा इसी कारण से मैं इस टॉपिक के ऊपर आपको Article लिख रहा हूं.

 तो फ्रंट कैमरे का Aperture इसलिए कम रहता है कि यहां पर तीन या चार कारण हो सकते हैं तो सबसे पहले हम बात करते हैं. कि फ्रंट कैमरे के अंदर हमें ज्यादा बड़ी पिक्चर्स क्लिक नहीं करनी होती है और ना ही हमें ज्यादा sharpness इस पर ध्यान देना होता है

तो Aperture f2.0 फ्रंट कैमरा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और, दूसरी बात यह भी हो सकती है फ्रंट कैमरे के ऊपर कोई भी कंपनी फोकस नहीं करती है अगर हम कैमरे को ढंग का बनाये तो रीयर कैमरा का उपयोग करना हम कर देंगे तो यह भी यहां पर एक प्रॉब्लम हो सकती है.

 तो यही सब कारण होते हैं कि कंपनियां फ्रंट कैमरे के ऊपर इतना ज्यादा काम नहीं करती हैं f2 में ही काम हो जाता है तो इस कारण से यहां पर कंपनियां फोकस नहीं कर रही है और यहां पर कस्टमर की भी अभी डिमांड नहीं है कि फ्रेंड कैमरे का Aperture ढंग का दिया जाए.

Written by Mukesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *