Sbi मे कोई Minimum Balance नहीं रखना पड़ेगा


Sb ने मिनिमम बैलेंस से राहत दे दी है, अब किसी को भी एसबीआई मे Minimum balance चाहे सेविंग्स अकाउंट हो चाहे कोई भी अकाउंट हो आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ेगा और सेविंग अकाउंट वालों के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी जो भी अपने अकाउंट में बैलेंस maintain नहीं कर पाते उनके अकाउंट से चार्ज होता था पांच से ₹10 इस तरीके से अलग अलग तरीके से तो अब हमें एसबीआई की तरफ से कोई भी मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ेगा अपने एसबीआई सेविंग अकाउंट के अंदर तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम थी. जो की Solve हो चुकी है.


Sbi मे कोई Minimum Balance नहीं रखना पड़ेगा


लेकिन अब हमें कोई जरुरत नहीं है Sbi Account मे minimum balance रखने की. पहले जो भी ब्यक्ति ग्रामीण area से होता था उनको 1000₹ maintain करने पड़ते थे Sbi Savings account मे, और शहरी लोगो को 2500₹ maintain करके रखना पड़ता था. लेकिन शहरी के अंदर कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन जो ग्रामीण लोग हैं वह ₹1000 मेंटेन नहीं कर पाते थे तो इस कारण से Sbi ने एसबीआई मिनिमम बैलेंस का जो नियम था वह उसको हटा दिया है.


आखिर क्यों किया हटाया ये नियम Sbi ने


1 – अब हम जानेंगे कि आखिर क्यों एसबीआई ने इस नियम को हटाया तो इस नियम को हटाने का सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण था कि जो ग्रामीण लोग थे वह एसबीआई सेविंग्स अकाउंट को नहीं खुलवाते थे क्योंकि उनको minimum balance रखना पड़ता था, और ग्रामीण लोग सिर्फ OVERDRAFT ACCOUNT ही open करवाते थे, लेकिन अब Sbi मे सभी लोग Savings Account खुलवा सकते है.

2 – अभी तक नंबर 1 बैंक एचडीएफसी बैंक है उसके बाद एसबीआई का नंबर आता है लेकिन हो सकता है कि एचडीएफसी बैंक को बीट करने के लिए एसबीआई ने ये कदम उठाया है क्योंकि एसबीआई को भी मालूम है कि बहुत सारे लोग एसबीआई में सेविंग अकाउंट इसीलिए ओपन नहीं करवाते क्योंकि उन्हें मेंटेनेंस बैलेंस रखना पड़ता है अकाउंट के अंदर हालांकि HDFC बैंक के अंदर भी अभी भी मेंटेनेंस करके रखना पड़ता है ₹2500 तू इस कारण से एचडीएफसी में लोग अकाउंट नहीं खुलेंगे जाहिर सी बात है सभी Sbi मे अकाउंट ओपन करवाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *