Mobile से Loan कैसे ले, instant Loan Apps की सच्चाई

Mobile से Loan कैसे ले, instant Loan Apps की सच्चाई  !

आज मे आपको बताने वाला हूँ की आप घर बैठे loan कैसे ले सकते हो और Loan apps की सच्चाई भी बताने वाला कि कौन सा app हमें Real मे Loan देता है, ये पूरी Pricess मे अपने Experience के ऊपर बताने वाला हूँ, जो मेरे साथ मे हुआ और मेने जो Face किया, सब कुछ आपको बताने वाला हूँ.

Loan Apps – 

आपने बहुत से जगह पर Ads देखी होंगी और सुना होगा कि Mobile से loan ले सकते है, क्या सच मे Compnies हमें loan देती है? आइये सच को जानते है देखते है कौन सा app हमें loan deta है या नहीं. 

Loan Apps कि सच्चाई ? –

तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि जो Loan Apps है उनकी सारी सच्चाई आपके सामने बताने वाला हूं कौन-कौन से App आपको लोन देते हैं और कौन-कौन से app ठीक हैं आप को लोन नहीं देते हैं तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि जो लोन Apps है उनकी सारी सच्चाई आपके सामने बताने वाला हूं कौन से App आपको लोन नहीं देते हैं और बहुत सारे Apps ऐसे हैं जो कि आपको Ad अपने देखे होगी यूट्यूब के ऊपर बहुत सारे Apps ऐसी हैं.
Mobile से Loan कैसे ले, Loan Apps की सच्चाई
Mobile से Loan कैसे ले, Loan Apps की सच्चाई
Loan Apps कि पूरी सच्चाई –

मेंने कुछ दिनों पहले 15-20 apps जो कि Play Store पर सबसे पहले देखने को मिलती है, उन सभी Apps को मेेंने Install किया था और सारी Process कि थी जैसे Documentation और सारी Detail Fill कि हुई थी लेकिन सच बात तो ये है कि किसी भी Apps ने Loan नहीं दिया. 




और यही सच्चाई है कि कोई भी apps आपको घर बैठे loan नहीं देता है, लेकिन फिर भी सारे apps ये दावा करते है कि हम आपको loan देंगे और ads भी चलाते है Loan apps कि और कुछ apps तो ऐसे तो ऐसे है जो कि आपसे आपका Data ले लेती है आपको Ads दिखाती है. 

Loan Apps जो कि आपको Loan के नाम पर चुना लगाते है जैसे

1 – Cashbean 



2 – Dhani App



3 – Credit Be



4 – Money View Loan



5 – Pay Sense 



6 – Rapid Rupe



7 – Goto Cash



8 – CashMama
ये Loan Apps है जो कि मैंने Try किया है Loan लेने के लिए लेकिन किसी भी App ने मुझे लोन नहीं दिया पता नहीं क्या प्रॉब्लम थी मेरे सारे डॉक्यूमेंटेशन बिल्कुल सही दिए थे सब कुछ सही किया था लेकिन फिर भी लोन में DisApprove कर दिया जाता है पता नहीं सिर्फ एक ऐप ने मुझे लोन दिया था वह भी ₹2000 का उसके बाद उसने 10 दिनों के बाद में मेरे से वापिस ले लिया था और कुछ Fine भी मुझे भरना पड़ा था.



तो इस तरीके से लोन Apps की सच्चाई है और इसी तरीके से सारे लोन Apps काम करते हैं और जो Apps बोलते हैं कि आधार कार्ड से लोन आधार कार्ड से लोन कुछ नहीं होता है ना ही आपको कोई App Laon देता है आपको बैंक में जाना पड़ेगा और वही से Loan मिलेगा.

Loan लेने के लिए सबसे अच्छा App –

मुझे 2000 ₹ का Loan मिला था जो कि मेंने आपको बताया हुआ है जब मैंने 15 से 20 Apps को TRY किया लोन लेने के लिए तो उसके बाद में एक मुझे एक App मिला जिसका नाम है M-Pocket इसी App ने मुझे लोन दिया था 2000 ₹ का उसके बाद 15 दिन के बाद उसने मुझसे कुछ Fine भी लिया था कुछ Extra पैसे भी लिए थे कि ₹100 लिए थे उसे उसके बाद उसने भी अपने लोन वापस ले लिया था लेकिन स्टूडेंट्स के लिए लोन जरूर दिया था. 



 अगर आप भी Loan लेना चाहते हैं 2000 रुपए का तो MPocket App को Download कर लेना तो आपको भी मिल सकता है अगर आप लेना चाहते है तो. 

Written By Mukesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *