गाँव में Jio Airfiber कैसे लगवाए ? | Jio 5G Airfiber in village, जिओ ने अब गांव में भी एयर फाइबर लगाना शुरू कर दिया है वह भी 5G क्योंकि अब जियो ने क्या किया है कि अपने सभी नेटवर्क्स अगर वह नेटवर्क गांव में है, शहर में है या फिर कहीं पर भी है, तो जियो ने क्या किया कि अपने नेटवर्क को 5G में अपग्रेड कर दिया है,
लेकिन अभी 5G की स्पीड इतनी अच्छी नहीं है डाउनलोडिंग स्पीड तो फिर भी ठीक हमें देखने को मिलती है लेकिन अपलोडिंग स्पीड अभी 5G में भी बहुत बेकार मिलती है और इसी के दौरान जिओ ने अपने एयर फाइबर भी लॉन्च कर दिए हैं, और अब तो गांव में भी एयर फाइबर लगने शुरू हो चुके हैं,
क्योंकि गांव में 5G नेटवर्क आसानी से आ जाता है और इसी कारण से अब जियो ने एक ऑफर भी लॉन्च किया था जो कि सिर्फ ₹2100 में आप अपने घर पर जियो एयर फाइबर 5G का लगवा सकते हैं,
जिओ का जो एयर फाइबर है वह एक 5G एयर फाइबर है जो की पोस्टपेड प्लान के साथ आता है, अगर आपको नहीं पता है कि प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है तो आइये सबसे पहले हम प्रीपेड और पोस्टपेड को ही जान लेते हैं,
Jio Airfiber Prepaid and Postpaid
Prepaid – Prepaid में जिस तरीके से आपकी सिम होती है आप रिचार्ज करवाते हैं और जितने दोनों का रिचार्ज करवाया होता हैं उतने दिन तक आपका नेट चलता हैं, फिर सब सेवाएं बंद हों जाती हैं ज़ब रिचार्ज खत्म हों जाता हैं तो, prepaid में पहले रिचार्ज करना पड़ता हैं और लिमिट मिलती हैं 1gb, 2gb आदि लेकिन
Postpaid – पोस्टपेड में बिल बाद में बनता हैं जितना आप उपयोग करेंगे उतना ही आपका बिल बनके आएगा, पोस्टपेड का उपयोग लम लोग ही करते हैं, खर्च के अनुसार बिल बनता हैं और बाद में pay करना होता हैं,
यह जो जियो एयर फाइबर है यह भी एक पोस्टपेड प्लान के साथ में आता है, खर्च करने के बाद इसका भी बिल जेनरेट होता है हर महीने की एक निश्चित तारीख को और इसका बिल हमें हर महीने चुकाना पड़ेगा, अगर आप कुछ ज्यादा mb का स्पीड का आपको प्लान चाहिए तो ज्यादा महंगा वाला आपके यहां पर प्लान करवाना पड़ेगा और वैसे ही बिल बनेगा,
गांव में कैसे लगेगा Jio Airfiber ?
जिओ ने अब हर एक गांव में अपना जो जिओ का एयर फाइबर है उसको लगाना शुरू कर दिया है और अभी वह ऑफर भी दे रहे हैं जैसा कि आपको मैंने ऊपर जानकारी दी ऑफर के बारे में हालांकि यह जो ऑफर था जो 2121 रुपए में 3 महीने तक का फ्री रिचार्ज के साथ में आता हैं,
अगर आप बुक करना चाहते हैं अपने घर के लिए तो आपको माइ जियो ऐप में से एक ऑप्शन आपको मिलता है जियो एयर फाइबर का उसमें सिर्फ बुकिंग डाल देनी है तो वह जो एजेंट है जिओ के वह अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेंगे कॉल कर लेंगे और आपके घर पर विजिट करेंगे और उसके बाद में आपको कनेक्शन लगा देंगे बिना किसी प्रॉब्लम के बस आपके एरिया में 5G नेटवर्क आना चाहिए,
Jio airfiber में हमें एक एंटीना देखने को मिलता है जो आपकी छत के ऊपर लगाया जाएगा जहां पर 5G नेटवर्क मिलते हैं उसके बाद एक राउटर भी मिलता है जिओ का ही जो की 2.4 Ghz और 5 Ghz दोनों band इसमें होते हैं जो की एक पावरफुल राउटर है और उसके अंदर एक हमें डीटीएच भी मिलता है जो की जिओ का सेटअप बॉक्स के नाम से जाना जाता है इससे आप अपना टीवी भी चला सकते हैं.
Antena,
Jio Router,
Jio setup box
Jio Airfiber की फ़ोन से बुकिंग कैसे करें ?
01 – सबसे पहले My Jio App खोले,
02 – नीचे telecom पर क्लिक करें और Airfiber पर click करें,
03 – book Airfiber पर click,
04 – अपना pin code डाले, नाम आदि डाले,
05 – अगर 50₹ से बुकिंग हों रही हों तो कर लें
06 – आपके घर पर 1,2 दिन बाद लगाने वाले आ जायेगे.
क्या jio airfiber गाँव में लगवाए या नहीं ?
जैसे ही आप ₹50 की बुकिंग करेंगे वैसे ही आपके साथ-साथ 7gb के दो वाउचर भी मिल सकते हैं या फिर 23 दोनों का एक फ्री रिचार्ज भी आपको मिल सकता है, लेकिन अपना ध्यान थोड़ा इस तरफ भी मोड है कि जो और फाइबर है 3 महीने तक तो आप फ्री में चलाओगे उसके बाद आप क्या करोगे,
क्या आप है 700-800 का रिचार्ज कराओगे पोस्टपेड का या फिर आप इसे बंद करोगें क्योंकि यह जो एयर फाइबर है शुरुआत में तो आपको ललचानने के लिए ऑफर दे रहा है, बाद में कंपनी क्या करें इसका कोई पता नहीं.
घर बैठे अपने आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करवाने के लिए आप यह छोटा सा काम अपने छोटे से मोबाइल फोन से भी आसानी से कर सकते हैं, आइये हम देखते हैं कि अपने फोन में घर बैठे ही अपने आधार कार्ड के अंदर अपना नया पता अपडेट कैसे करवाना है,
आधार कार्ड में पते को अपडेट करवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी
आधार कार्ड में अपने नए पते को अपडेट करवाने के लिए आपको कुछ अलग से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, अपने आधार कार्ड में नए पते को दर्ज करवाने के लिए आपको पते को वेरीफाई करवाने के लिए आपको कोई एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा, जैसे की क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट या फिर बिजली का बिल गैस कनेक्शन आदि आदि और भी बहुत सारी चीज हैं जो कि आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस प्रूफ के तौर पर दे सकते हैं,
Pan कार्ड
वोटर आई डी कार्ड,
गैस कनेक्शन का बिल,
बिजली बिल,
क्रेडिट कार्ड बिल,
नरेगा जॉब कार्ड
पासपोर्ट आदि आदि
यहाँ पर क्लिक करके आप और जो भी document दें सकते हैं उनको देख सकते हैं.
आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए हमें कहां जाना पड़ेगा ?
अगर आप अपने आधार कार्ड में पता बदलवाना चाहते हैं तो आपको किसी भी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा या फिर अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा आधार कार्ड में अपना पता बदलवा सकते हैं,
घर बैठे आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करें ?
01 – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल पर सर्च करें My Aadhar Login
02 – अब aadhar number डाले और कैप्चा डाले और Login WithOTP पर क्लिक करें,
03 – अब OTP डाले और Login करें,
04 – address अपडेट पर क्लिक करें,
05 – update aadhar online पर क्लिक करें,
06 – अब Process to Update Aadhar पर क्लिक करें
07 – अब अपना नया पता डाले, आप जैसे ही english में डालेंगे to हिंदी में अपनेआप Translate हों जायेगा, पूरा पता डाले बिलकुल वैसे ही जैसे की आपके address proof document में डला हुआ हैं,
08 – पता डलने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो पहले आप list में से document को चुनेंगे फिर upload पर क्लिक करके आप Address Proof को Upload करेंगे,
09 – अब Next पर क्लिक करेंगे और पता का मिलान करेंगे, सब चेक करेंगे की सब ठीक हैं या नहीं, अगर कोई गलती हैं तो back करेंगे और सुधारे,
10 – सब सही हैं तो Submit करके Payment करेंगे, Payment आप Upi आदि से क्र सकते हैं, आपको Acknowledgement Number मिलेगा और आप पावती को डाउनलोड कर सकेगे.
3-4 दिन के अंदर अंदर आपका Aadhar कार्ड में नया पता Update हों जायेगा, हों सकता है की आपके पते के ऊपर भेज दिया जाये, कई लोगो को नया Aadhar कार्ड भेजा नहीं जाता हैं, इसकी बजाये आप E aadhar डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं और साथ 50₹ रूपए में Pvc कार्ड भी बनवा सकते हैं,
E Aadhar Card Download कैसे करें ?
E aadhar कार्ड डाउनलोड आसान हैं, सबसे पहले गूगल पर search करें aadhar कार्ड डाउनलोड और
01 – सबसे पहले आप Aadhar Card number डाले और कैप्चा डाले Send OTP पर क्लिक करें
02 – आपका aadhar डाउनलोड हों जायेगा PDF में
Aadhar Card Pdf Password क्या है?
03 – Pdf को खोलने के लिए आपको नाम के शुरू के 4 अंक बढ़े शब्दो में (AMIT) और जन्मतिथि का वर्ष साथ में डाले आपका PDF OPEN हों जायेगा.
बहुत दिनों के बाद बागेश्वर धाम सरकार उर्फ श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अब दिल्ली में कथा करने वाले हैं और दिल्ली में कथा की तैयारी शुरू हो चुकी है, बस कुछ ही दिनों में कथा दिल्ली में होने वाली है अभी पते के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जैसी ही जानकारी मिलेगी आपको सुचित कर दिया जाएगा, हां जो कथा है वहां 7 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक होने वाली है और भी ज्यादा इसके बारे में जानकारी हमें जैसी ही मिलेगी हम आपको अपडेट या सुचित जल्दी करेंगे।
दिल्ली में कथा की जानकारी
दिल्ली में – 7 सितम्बर से 11 सितम्बर तक (2024)
दिल्ली में कथा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है अभी 2 सितंबर आज की तारीख है और लगभग 4 से 5 दिनों के बाद में 7 सितंबर से दिल्ली में बागेश्वर धाम सरकार की कथा होने वाली है,
हालांकि यह जो कथा हो रही है वह काफी दिनों के बाद हो रही है जब से श्री धीरेंद्र शास्त्री जी ऑस्ट्रेलिया से भारत आए हैं उसके बाद उन्होंने अभी तक कोई कथा नहीं की है सिर्फ धाम पर ही रहे हैं, और दिव्य दरबार लगाते रहे हैं और साथ में भारत भ्रमण भी करते रहे हैं, अलग-अलग स्थान पर जाते रहे हैं बस अब दिल्ली में कथा होने वाली है जो की 7 सितंबर से प्रारंभ होगी.
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम से ओरछा तक हिन्दू एकता पद यात्रा करेंगे जोकि नवंबर में 21 नवंवर से 29 नवंबर तक होने वाली हैं,
पूरी जानकारी नीचे डी गई है,
21 नवंबर – 21 km कि यात्रा छतरपुर तक
22 नवंबर – छतरपुर से पन्ना नाका, बस स्टैंड आदि से होते हुए पेपटेक टाउन तक,
23 नवंबर – पेपटिक टाउन से नौगाँव तक – 22 km
24 नवंबर – नौगाँव से देवरी बंद घाट पुल तक – 22 km
25 नवंबर – देवरीबंद घाट पुल से मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश तक – 20 km
27 नवंबर – मऊरानीपुर से टोल नाका – 20 km
27 नवंबर – टोल नाका से निवारी – 23 km
28 नवंबर – ओरछा (विश्राम) (यादव ढाबा)
29 नवंबर – ओरछा राम राजा सरकार – 8 km
30 नवंबर – वापिसी
व्यवस्था – मेडिकल टीम, 6 एम्बुलेंस, 10-15 ट्रैक्टर (खाने का सामान), 10 टैंकर पानी, पुलिस प्रशासन साथ में रहेंगे.
बागेश्वर धाम कि आने वाली कथाएँ और दिव्य दरवार Live Updates Katha List 2023-24: दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के बारे में तो हम सभी जानते हैं, बागेश्वर धाम ग्राम गड़ा छतरपुर में एक प्रशिद्ध स्थान है, बागेश्वर धाम के मुख्य गुरु पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी कथा वाचक है,
हम आपको आने वाली कथाये बागेश्वर धाम कि और दिव्य दरवार का लाइव अपडेट हम आपको लिस्ट के रूप में और कथा भी आप यहीं पर लाइव देख सकते है , साथ जो भी Updates आएंगे आपको सबसे पहले अपडेट मिलेगा,
आज हम जानेंगे कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा उर्फ बागेश्वर धाम सरकार के गुरु जी के द्वारा कहां-कहां पर आने वाली कथाओं की जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने वाले हैं,
बागेश्वर धाम कि आने वाली कथाएँ और दिव्य दरवार Live Updates Katha List 2023-24
दिव्य दरवार Update – Live दिव्य दरवार नीचे देखे, अब ज़ब भी गुरूजी धाम पर रहेंगे तब धाम पर ही दरवार लगेगा, जहाँ जहाँ कथा होती हैं तो कथा के दूसरे दिन दिव्य दरवार लगता हैं, जिस गांव व शहर में बागेश्वर धाम सरकार कि कथा होती है उसके दूसरे दिन दिव्य दरवार लगाया जाता हैं माननीय पं. शास्त्री जी द्वारा.
बागेश्वर धाम कि आने वाली कथाएँ (Upcoming Katha) और दिव्य दरवार Live Updates Katha List 2024
क्र.
नाम
दिनांक
स्थान
1
श्री हनुमंत कथा
7 सितम्बर से 11 सितम्बर 2024 तक
दिल्ली
2
दिव्य दरवार
9 सितम्बर 2024
DDA Ground, संत निरंकारी समागम स्थल, बुराड़ी, दिल्ली
3
श्री हनुमंत कथा
13 से 17 सितम्बर 2024
सिरसा, हरियाणा
4
पितृ पक्ष प्रोग्राम
26 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक
गया जी, बिहार
5
श्री हनुमंत कथा
15 से 19 अक्टूबर 2024
गाजियाबाद, उ.प्र.
6
श्री हनुमंत कथा
23 से 27 अक्टूबर 2024 तक
लखनऊ उ.प्र.
7
पद यात्रा
21 नवंबर से 30 नवंबर 2024
बागेश्वर धाम से ओरछा तक.
[Last Updated – 10 सितम्बर 2024]
Bageshwar Dham LIVE Status
बागेश्वर धाम पर अभी 1 मार्च से कन्या विवाह का आयोजन होना हैं, जिसकी तैयारी धाम पर चल रही हैं, बागेश्वर धाम से जुडी हर खबर से जुड़े रहने के लिए नीचे updates देखे
दिव्य दरवार Live Bageshwar Dham
जिस गाँव में कथा होती उसके दूसरे दिन दरवार लगाया जाता हैं, अब आगे कि कथा मे दिव्य दरबार लगेगा और ज़ब भी गुरूजी धाम पर रहेंगे तब धाम पर ही दरवार लगेगा, जैसे ही LIVE आएगा आपक अपडेट किया जायेगा और आप LIVE देख सकते है
बागेश्वर धाम कि कथा के यजमान कैसे बने
बागेश्वर धाम कि कथा के यजमान बनने व कथा मे सम्मिलित होने के लिए बागेश्वर धाम टीम के Official No. पर call करें – +918962669153,
बागेश्वर धाम की कथा कहां चल रही है
बागेश्वर धाम की आने वाली श्री हनुमंत कथा 7 सितम्बर से 11 सितम्बर 2024 तक होगी, जो कि दिल्ली में होंने वाली हैं, आप बागेश्वर धाम के Youtube Channel पर LIVE सुन सकते है व Sanskar Channel पर भी TV पर देख सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न Faq
बागेश्वर धाम की कथा कहाँ चल रही है ?
बागेश्वर धाम की आने वाली कथा 7 सितम्बर से 11 सितम्बर तक होंगी जोकि दिल्ली में होंगी, आप Live संस्कार और बागेश्वर धाम के channel से देख सकेंगे
बागेश्वर धाम का दिव्य दरवार कहाँ लगेगा ?
दरबार अपडेट – आगे कि कथा में दिव्य दरवार लगेगा, अब आगे कि कथा मे दिव्य दरबार लगेगा और ज़ब भी गुरूजी धाम पर रहेंगे तब धाम पर ही दरवार लगेगा.
बागेश्वर धाम कि कथा के यजमान कैसे बने
बागेश्वर धाम कि कथा के यजमान बनने व कथा मे सम्मिलित होने के लिए बागेश्वर धाम टीम के Official No. पर call करें – +918962669153
Medhavi Scheme Renew Application: मुख्यमंत्री मेधावी योजना के फॉर्म Renew होने शुरू
मुख्यमंत्री मेधावी एवं जन कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को फीस नहीं लगती है किसी भी कॉलेज के अंदर, इस योजना के तहत आपकी जो एडमिशन फीस रहती है वह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाती है मेधावी कल्याण पोर्टल के जरिए अब इसके फॉर्म रिन्यू होना शुरू हो चुके हैं,
अगर आप छात्र हैं या छात्र हैं तो अपने कॉलेज की फीस का रिन्यू कर सकते हैं मेधावी एवं जनकल्याण योजना की पोर्टल की द्वारा, मेधावी पोर्टल के ऊपर रिन्यू करने का विकल्प आ चुका है,
मेधावी पोर्टल के ऊपर लोगिन करने के बाद आपको विकल्प में रिन्यू का विकल्प मिल जाएगा और साथ में डॉक्यूमेंट अपलोड करने का विकल्प भी आ चुका है तो जल्दी से जल्दी अपना एप्लीकेशन रिन्यू कारण,
मुख्यमंत्री मेधावी योजना के फॉर्म Renew कैसे करें ?
Flipkart Refund कैसे ले ?, refund completed but not received Flipkart, दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम Flipkart से कुछ सामान मंगाते हैं और उसके बाद वह सामान हमें वापस करना होता है किसी कारण की वजह से, अगर वह सामान ठीक नहीं है, या आपको पसंद नहीं आया है,
या फिर टूटा फूटा है, या फिर कोई और कारण भी हो सकता है सामान वापस करने का, सामान वापस करने के बाद आपका जो Refund है वह भी वापस आता है तो कई बार क्या होता है कि आपका सामान तो वापस हो जाता है,
लेकिन आप का रिफंड कई बार अटक जाता है जैसे कि अगर आपने अपना रिफंड स्टेट बैंक के अकाउंट में करवाया है तो कई बार एसबीआई वाले रिफंड को या फिर Flipkart वाले आपके रिफंड को अटका देते हैं या फिर आपका रिफंड अटक जाता है,
Flipkart Refund कैसे ले ?
Flipkart Refund कैसे ले ?
अब मान लीजिए कि आपने ₹500 की कोई खरीदारी की है और आपने उस प्रोडक्ट को या सामान को आपने वापस कर दिया तो जो रिफंड है वह आपके अकाउंट में आएगा जिस भी अकाउंट को आपने सिलेक्ट किया होगा तो कई बार क्या होता है कि एसबीआई के अकाउंट में वह रिफंड आता नहीं है,
कभी-कभी यह प्रॉब्लम हमें देखने को मिलती है तो मैं आपको बताऊंगा कि हम उस रिफंड को जो आपका पैसा है उसको हम बैंक में कैसे ले सकते हैं और प्रूफ के साथ में बताने वाला हूं,
Proof के साथ Refund मिलेगा Flipkart का अकाउंट मे
अब दोस्तों कई बार क्या होता है कि कई बार Flipkart की गलती होती है रिफंड ना आने की और कई बार क्या होता है कि फ्लिपकार्ट की तरफ से आपका रिफंड प्रोसेस कर दिया जाता है लेकिन आपके बैंक अकाउंट में ऐड नहीं होती है,
मैं बात कर रहा हूं स्टेट बैंक के अकाउंट की, तो कई बार ऐसा होता है कि स्टेट बैंक के अकाउंट में आपका Flipkart का रिफंड वापस नहीं आता है लेकिन Flipkart के द्वारा आपका रिफंड प्रोसेस करा दिया गया होता है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए वह मैं आपको बताने वाला हूं,
Sbi के अकाउंट मे कई बार Refund क्यों नहीं आ पाता है ?
Sbi वाले अकाउंट मे कभी-कभी बैंक वाले आपके पैसे को, रिफंड को अकाउंट में ऐड नहीं कर पाते हैं ऐसा क्यों होता है ? ऐसा इसलिए होता है कि जो स्टेट बैंक है उनके ग्राहक बहुत सारे हैं तो ऐसा 1-2 बार हो जाता है कि रिफंड अकाउंट में ऐड नहीं हो पाता है,
अब उनके ग्राहक बहुत ज्यादा है इस कारण से ट्रांजैक्शन ज्यादा हो रहे हैं तो कई बार Technical Issue के कारण यह प्रॉब्लम आती है तो हमें अब कौन सा कदम उठाना चाहिए ताकि हमारा रिफंड है, हमारा जो पैसा है वह हमारे अकाउंट में वापस आ जाए,
और एक बार मेरे साथ में भी ऐसा हुआ है कि मैंने अपने प्रोडक्ट को वापस कर दिया था लेकिन 1 महीने तक मेरा रिफंड वापस नहीं आया तो मैं अपने अनुभव के आधार पर आपको बताऊंगा कि मैंने कैसे अपने पैसे को वापस अपने अकाउंट में मंगवाया है तो आइए आपको बताते हैं,
Refund Completed by Flipkart लेकिन Account मे add नहीं हुआ ?
दोस्तों एक बात और मैं आपको बता दूं कि अगर आपके पैसे नहीं आते हैं और आप पर Flipkart के कस्टमर केयर को कॉल करते हैं तो वह आपकी सहायता नहीं कर पाएंगे क्योंकि Flipkart के द्वारा आपका जो रिफंड है, जो पैसा है वह Successfully आपके अकाउंट में भेज दिया गया है,
अब वह आपके अकाउंट में पैसा ऐड नहीं हुआ है तो इसमें Flipkart वालों की कोई गलती नहीं है Flipkart ने तो आपका रिफंड प्रोसेस कर दिया है लेकिन आपके जो बैंक है उसने आपके पैसे को आपके अकाउंट में खाते में ऐड नहीं किया है,
अगर 7 दिन तक Flipkart का Refund ना आये तो क्या करें ?
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर रिफंड आपका Flipkart के द्वारा प्रोसेस कर दिया गया है Flipkart के द्वारा आपका रिफंड Complete कर दिया गया है लेकिन फिर भी अगर 7 दिन तक आपका रिफंड आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं पहुंचता है तो इस स्थिति पर हमे क्या करना होगा आइए जानते हैं इसका Solution क्या है,
दोस्तों अगर Flipkart ने आपका रिफंड, आपका पैसा कंप्लीट तरीके से आपके अकाउंट में भेज दिया गया है लेकिन फिर भी आपके खाते में वो पैसा नहीं पहुंचा है तो इसके बाद हमें सबसे पहले GOOGLE पर जाना होगा और सर्च करना होगा
Step 3) Account No. डाले (चिंता कि बात नहीं है आप Sbi Official website पर है) Captcha डाले और Submit करे, Mobile No. पर OTP जाएगा Sbi से उसको डाले.
Step 4) Information डाले, Transaction Amount डाले, UTR no. या रिफरेन्स No. डाले, Transaction Date डाले, अपनी पूरी Problem लिखें और Submit करें
मात्र 3 दिनों मे आपका Flipkart का Refund वापिस आ जायेगा
दोस्तों इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक रिफरेंस नंबर स्टेट बैंक की तरफ से आपको मिल जाएगा यह जो रेफरेंस नंबर रहेगा वह आपका कंप्लेंट नंबर होगा,
जो कि 3 दिन के अंदर आपका प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी जो पैसा आपका आना था Flipkart से जो कि नहीं आया है वह 3 दिन के अंदर अंदर 101% गारंटी के साथ आपके अकाउंट में आ जाता है और मैंने भी इस प्रोसेस को किया है इसी कारण मेरे पैसे भी वापस आ गए थे,
दोस्तों ध्यान रहे स्थिति के बारे में आप की स्थिति यह होनी चाहिए कि Flipkart ने आपका जो Refund है वह कंप्लीट कर दिया है लेकिन आपके अकाउंट में ऐड नहीं हुए हैं या फिर अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुए हैं,
अगर 7 दिन तक Flipkart की तरफ से कंप्लीट दिखाता है लेकिन उसके बाद भी अगर पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता है तो उसके बाद आपको यह प्रोसेस करनी है तो 100% आपके पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा स्टेट बैंक के द्वारा मात्र 3 दिनों के अंदर अंदर.
Refund completed but not received Flipkart
फ्लिपकार्ट रिफंड कंप्लीट बता रहा है लेकिन आपके अकाउंट में रिफंड आया नहीं है आपके बैंक अकाउंट तक पैसा पहुंचा नहीं है, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है अगर तीन से चार दिन हो जाते हैं और फिर भी आपके बैंक में आपका रिफंड नहीं आता है, तो आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट से बात करनी होगी उसके बाद आपको बैंक से भी बात करनी होगी,
अगर फ्लिपकार्ट यह कहता है कि हमने आपका रिफंड कंपलीटली भेज दिया है और आपके बैंक में नहीं पहुंचा है तो आपको अपने बैंक से बात करनी होगी, अगर आपका Sbi का खाता तो sbi में complaint कैसे करना है इसलिए ऊपर पढ़े.
Axis Magnus Credit Card Joining and Annual Fees – 12,500+ GST, Annual Fees Waived Off – 25 lakh Spends
Axis magnus
Axis Magnus Credit Card
पहले इस card का joining fees 10 हज़ार था, और waive ऑफ कराने के लिए 15 लाख खर्चेने थे, अब और बढ़ा दिया गया हैं,
Rewards
2000 रूपये खर्चेने पर आपको मिलेंगे 12 edge reward point, 1 reward point = 20 पैसा, Travel Edge Portal पर खर्चेने पर आपको 200₹ पर 60 EDGE point मिलेंगे, हर 100₹ खर्च ने पर 6₹ कि वचत होती हैं, Bookmyshow के ऑफर को अब आपको नहीं दिया जायेगा,
Magnus के दोनों card पर पहले Airport Lounge access मिलते थे लेकिन अब नहीं, अब 50,000 खर्च ने पडेगे तभी airport lounge access मिलेंगे, अब सिर्फ 4 Airport Lounge access मिलेंगे
एटीएम का पूरा नाम है ऑटोमेटिक टेलर मशीन, यह एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा हम 24 घंटे और सातों दिन हम एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं,
एटीएम मशीन वह मशीन है जिसमें हम अपना एटीएम कार्ड लगाते हैं उसके बाद पैसे निकल जाते हैं और एटीएम कार्ड आपको, बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है,
उस कार्ड के अंदर पूरी जानकारी होती है आपके अकाउंट कि, आपका यह एटीएम का कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा रहता है इसके बाद आपका पैसा आप को निकाल दिया जाता है
हर बैंक के अंदर एटीएम होता है आजकल हर लोकल चाहे गांव या शहर हो सभी जगह एटीएम मशीन लगा दिए गए हैं चाहे कोई भी बैंक हो सभी बैंक का एटीएम हमें हमारे गांव में या शहर में लगा हुआ देखने को मिल जाता है.
आप अपने उस प्लास्टिक के एटीएम कार्ड से पूरे भारत में कहीं पर भी जाकर पैसे निकाल सकते हैं बस आपके बैंक खाते में पैसा होना चाहिए, आप 24 घंटे और 7 दिन आपको पैसे को निकाल सकते हैं,
चाहे कोई भी बैंक हो, कोई भी एटीएम हो आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं अ useगर आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम है और आईसीआईसीआई का एटीएम मशीन है तो आप उसके अंदर से भी पैसे निकाल सकते हैं
ATM कैसे बनवाए ?
अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो आप बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं और Atm को बनवा सकते हैं कई बैंक, ब्रांच के अंदर एटीएम कार्ड तुरंत मिल जाते हैं लेकिन उसको चालू करने के लिए आपको 24 से 48 घंटे का इंतजार करना होता है,
और कुछ बैंक में आपको ATM कार्ड Apply किया जाता है उसके बाद आपका ATM 15 दिन के अंदर आपके Address पर आ जाता है, और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है चाहे कोई भी बैंक हो सभी बैंक के अंदर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है, नए ATM का Pin कैसे बनाये
आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं एटीएम के लिए, और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप ब्रांच में जाकर कि अपनी शाखा में जाकर के अप्लाई करवा सकते हैं.
ATM Apply कैसे करें ?
2 तरीकों से आप एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं
step-1 सबसे पहले तो आपको बैंक ब्रांच में जाना है उसके बाद ATM फॉर्म भरके ऑफिसर को देना है तो वह आपका एटीएम कार्ड अप्लाई कर देंगे,
step2 – और आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड है तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आप एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं हालांकि कई बैंक के अंदर इंटरनेट बैंकिंग के अंदर एटीएम को अप्लाई करने का ऑप्शन रहता है और कई बैंकों के अंदर ऑप्शन नहीं रहता है.
ATM चालू कैसे करें ?
अगर आपके पास एटीएम कार्ड है चाहे कोई भी बैंक का हो तो उसको चालू करने का प्रोसेस बड़ा ही आसान है, आप अपने एटीएम को 4 तरीकों से चालू कर सकते हैं,
एटीएम पिन कैसे बनाये ?
step01 बैंक की App के द्वारा – जिस बैंक का एटीएम आपके पास में है उस बैंक का अगर इंटरनेट बैंकिंग आईडी है तो आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने एटीएम कार्ड को चालू कर सकते हैं और नए ATM का Pin कैसे बनाये
Step02 internet banking से – अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप बैंक की वेबसाइट के अंदर लॉगिन करके भी एटीएम कार्ड के पिन को जनरेट कर सकते हैं और एटीएम को चालू कर सकते हैं,
Step03ATM मशीन से – एटीएम मशीन से भी आप अपने एटीएम कार्ड का पिनया Password जनरेट कर सकते हैं सबसे पहले आपको एटीएम में अपना कार्ड लगाना है उसके बाद सीधा पिन जनरेशन का ऑप्शन मिल जाएगा
आपको अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा ओटीपी को भी जवाब डाल देंगे तो आप वहीं से एटीएम के पिन को जनरेट कर सकते हैं.
Step04 Sms से – आप s.m.s. के माध्यम से भी एटीएम के पिन को बना सकते हैं आपको मैसेज करना होगा एक नंबर के ऊपर पैसे सभी बैंक के s.m.s. नंबर अलग अलग है,
इसलिए आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम है उस बैंक के नंबर पर ही एसएमएस करें, जो भी नंबर आपका रजिस्टर्ड है बैंक में उसी नंबर से एसएमएस करना हुआ.
उदाहरण के लिए Sbi –
567676 पर सन्देश करना
PIN XXXX YYYY
XXXX कि जगह आपको ATM के आखिरी के 4 अंक लिखना है और YYYY कि जगह आपको Account Number के आखिरी के 4 अंक डालना है और 567676 पर Message भेजना है,
इसके बाद 4 अंकों का पिन आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और 2 दिन के अंदर आपको किसी बैंक एटीएम में जाकर अपने पासवर्ड को बदल लेना है यह जो 4 अंकों का पिन आया है वह है आपका पासवर्ड है यह सिर्फ 2 दिन के लिए मान्य है.
ATM पिन भूल जाने पर क्या करें ?
अगर आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल चुके हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप नया पिन बना सकते हैं 2 तरीकों से आइए जानते हैं, एटीएम पिन बनाने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाना है,
और Pin जनरेशन की ऑप्शन को क्लिक करके आपको अपनी जानकारी डाल कर आप Pin बना सकते है अगर आप मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी आप मोबाइल एटीएम पिन को नया बना सकते कर सकते हैं. नए ATM का Pin कैसे बनाये
घर पर ATM कैसे बनाएं ?
अगर आप चाहते हैं कि आप को बैंक जाना है ना पड़े तो आप किसी भी बैंक के एटीएम को अपने घर से अप्लाई कर सकते हैं अगर आपका एटीएम खो हो गया है,
और अगर आप उस बैंक का मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग उपयोग कर रहे हैं तो आप आसानी से घर बैठे एटीएम को बना सकते हैं, सभी बैको के मोबाइल ऐप और internet बैंकिंग के अंदर नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन रहता है,
अगर आपके पास मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप बैंक में जाकर अपने एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं फॉर्म भरके के.
Mobile se Atm pin kaise बनाये ?
1- Internet banking या बैंक App से
अगर आप मोबाइल से एटीएम के पासवर्ड को बनाना चाहते हैं तो जिस बैंक का एटीएम है उसी बैंक का मोबाइल ऐप होना चाहिए internet बैंकिंग के माध्यम से भी आप मोबाइल से पासवर्ड बना सकते हैं,
2- Sms के द्वारा –
567676 पर भेजे –
PIN XXXX YYYY
XXXX कि जगह आपको ATM के आखिरी के 4 अंक लिखना है और YYYY कि जगह आपको Account Number के आखिरी के 4 अंक डालना है और 567676 पर Message भेजना है,
इसके बाद 4 अंकों का पिन आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और 2 दिन के अंदर आपको किसी बैंक एटीएम में जाकर अपने पासवर्ड को बदल लेना है यह जो 4 अंकों का पिन आया है वह है आपका पासवर्ड है
ATM का Password कैसे बदले | atm ka password kaise बदले ?
ATM मशीन से Pin बदलना –
1- ATM मशीन मे card लगाए,
2- Pin डाले,
3- Pin Change का Option होगा Click करें,
4- नया Pin बनाये.
एटीएम का पासवर्ड बदलने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाना होगा, एटीएम मशीन में अपने कार्ड को लगाएंगे तो उसके बाद आपको पासवर्ड डालना है
एटीएम मशीन के अंदर उसके बाद एक ऑप्शन रहेगा PIN Change का, आप उस पर क्लिक करके भी अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.
Internet Banking या बैंक App से pin बदलना –
1- Bank Website या app मे Login करें,
2-ATM Card Services पर click करें,
3- Forget pin पर click करें,
4- नया pin डाले,
5- OTP डाले. आपका Pin बदल जायेगा
नए ATM का Pin कैसे बनाये.
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
ATM मशीन से
Green PIN can be generated in following cases,
अगर आपका ATM आपके पास है तो Atm मे जायें –
जब ग्राहक पिन भूल जाता है और अपने मौजूदा कार्ड के लिए पिन फिर से बनाना चाहता है तो –
Step 1 – किसी भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में डेबिट कार्ड डालें और हटा दे,
Step 2 – भाषा चुने,
Step 3 – स्क्रीन पर निम्नलिखित दो विकल्प प्रदर्शित होंगे-
“Enter PIN” & “(Forgot / Create PIN) Green PIN”
इसको चुने “(Forgot / Create PIN) Green PIN” option on the screen.
Step 4 – स्क्रीन पर निम्नलिखित दो विकल्प प्रदर्शित होंगे-
Generate OTP”
“Validate OTP
कृपया स्क्रीन पर “Generate OTP” विकल्प चुनें और ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा। एक बार ओटीपी प्राप्त होने पर,
Step 5 – डेबिट कार्ड दोबारा डालें और हटाएं,
Step 6 – भाषा चुने,
Step 7 – स्क्रीन पर निम्नलिखित दो विकल्प प्रदर्शित होंगे-
“Enter PIN”
“(Forgot / Create PIN) Green PIN”
स्क्रीन पर “(Forget Pin/Pin Change ) Green Pin” विकल्प चुनें।
Step 8 –The following Two options will be displayed on the screen.
“Generate OTP”
“Validate OTP”
कृपया स्क्रीन पर “Validate OTP” विकल्प चुनें। “Enter OTP” स्क्रीन पर 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और जारी रखें दबाएं।
Step 9 – अगली screen पर – “नया pin डाले”
नया पिन बनाने के लिए कृपया अपनी पसंद के कोई भी 4 अंक दर्ज करें
Step 10 – अगली screen पर – “नया Pin फिरसे डाले”
4 अंको का नया pin फिरसे डाले.
“आपका Pin सफलता पूर्वक बदल गया है.”
Bank Of India के Atm का Password आप संदेश से भी बना सकते है. नए ATM का Pin कैसे बनाये
Sbi एटीएम का पासवर्ड कैसे बनाएं ?
एसबीआई के अंदर आप 4 तरीकों से एटीएम के पासवर्ड को बना सकते हैं
1- Yono Sbi App से,
2- internet banking से
3- SMS से,
4- ATM मशीन से
1- Yono Sbi App से PIN Generation –
A- Login करें Yono Sbi app मे,
B- Service Request पर click करे,
C- Atm/Debit Card पर Click करें,
D- Profile Password डाले,
E- Activate Card पर click करें,
F- CARD DETAILS डाले,
G- OTP डाले और ATM PIN बनाये,
2- INTERNET BANKING से ATM Pin Generation-
A- SBI Online Website मे ID-Password से login करें,
B- E-Services पर Click करें,
C- ATM Card Services पर click करें,
D- ATM Pin Generation
E- Validate के लिए Profile password या OTP का चुनाव करें,
C- XXXX कि जगह आपको CARD के आखिरी के 4 अंक डालना है और YYYY कि जगह आपको ACCOUNT NUMBER के आखिरी के 4 अंक डालने है.
D- और 567676 पर भेज देना है
E- अब आपके नंबर पर OTP के द्वारा pin आएगा, उस Pin को ATM मशीन मे 2 दिन के अंदर बदलना है.
आपका PIN बदलना है,
Pnb bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
1- SMS से – डुप्लीकेट डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए स्वयं ओटीपी उत्पन्न करना पड़ता है
कृपया सक्रिय डेबिट कार्ड के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से DCPIN <space> card Number डालना है और 5607040 पर एसएमएस भेजें।
आपके कार्ड/मोबाइल क्रेडेंशियल के सफल सत्यापन के तुरंत बाद, 72 घंटे की वैधता के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा,
इस ओटीपी का उपयोग करके, किसी भी PNB एटीएम खाते के माध्यम से अपनी पसंद का डेबिट कार्ड पिन सेट कर सकते हैं।
2- ATM से –
कृपया किसी भी पीएनबी एटीएम मशीन पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
A- Green Pin पर क्लिक करें,
B- ग्रीन पिन विकल्प चुनें, एटीएम स्क्रीन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दिए गए 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज करने के लिए प्रेरित करेगी।
C- 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और ओके दबाएं।
D- एटीएम स्क्रीन आपको डेबिट कार्ड के पिन के रूप में अपनी पसंद की 4 अंकों की संख्या दर्ज करने के लिए प्रेरित करेगी और ओके दबाएं।
E- कृपया पिन की पुष्टि के लिए वही 4 अंकों की संख्या दोबारा दर्ज करें।
F- यदि दोनों मामलों में 4 अंकों की संख्या की प्रविष्टि मेल खाती है, तो सिस्टम इसे पिन के रूप में संग्रहीत करेगा और आपको एटीएम स्क्रीन पर पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।
“धन्यवाद, आपका Pin सफलतापूर्वक बदल गया है”
Bank of Baroda का एटीएम पिन कैसे बनाए ?
1- Customer Care Number से – BOB Bank के Customer care number पर call करके ATM pin बना सकते है, IVR by calling on Toll free no. 1800 258 4455/1800 102 4455.
2- किसी भी बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का उपयोग करके डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए नीचे दीं गई प्रोसेस को करें
अपना डेबिट कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी एटीएम में डालें और स्क्रीन पर “Generate” विकल्प चुनें।
अगली स्क्रीन पर, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त / ओटीपी दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
3- उपरोक्त विवरण की सफल प्रविष्टि पर, आपको अगली स्क्रीन पर वांछित डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एक बार सफलतापूर्वक सेट हो जाने पर, आपका डेबिट कार्ड उपयोग के लिए तैयार है।
Canara Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
Step 01) – Go to Official Website Of canara bank Login Page
Step 02) – Fill username or Password, and fill Captcha and Click Login
Step 03) – Now you are ‘Login’
Step 04) – click ‘QUICK Links’
Step 05) – select ‘Cards’
Step 06) – Click On ‘Instant Pin Generation’
Step 07) – Select card and Fill ‘Card Expiry’, And Click ‘Submit’
Step 08) – Verify With ‘OTP’ and Create 4 digit Pin Of Card.
Your Card Pin Change Successfully.
आप ATM से भी आप Canara ATM Pin बना सकते है.
Center Bank of India का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
ग्राहक ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं
1)सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम
2) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल बैंकिंग ऐप
3)सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के माध्यम से जनरेशन ग्रीन पिन-दो चरण शामिल है
चरण -1: ओटीपी जनरेशन-कार्ड धारक पिन सेट करने के लिए ओटीपी उत्पन्न करेंगे
यह ओटीपी 24 घंटे के लिए वैध होता है। एक बार ओटीपी प्राप्त होने के बाद, ग्राहक पिन सेट करने के लिए नई प्रक्रिया शुरू करेगा।
चरण-2 : पिन सेट करें
एटीएम में नया कार्ड डालें -भाषा चुनें
1) विकल्प चुनें – “ग्रीन पिन”
2) विकल्प चुनें – “पिन सेट करें”
3) ओटीपी दर्ज करें और वांछित चार अंकों का पिन सेट करें
4) नया पिन फिर से दर्ज करें और पुष्टि करें
5) पुष्टि होने पर कार्ड TXN के लिए तैयार है और पिन जनरेट किया गया है।
चरण-3 सेंट्रल बैंक के मोबाइल बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के माध्यम से ग्रीन पिन सेट करने के चरण
लॉगिन मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन / इंटरनेट बैंकिंग
1) “डेबिट कार्ड सेवा” चुनें: फिर “ग्रीन पिन जनरेशन” चुनें
2) सत्यापन के लिए कार्ड विवरण दर्ज करें और वांछित चार अंकों का पिन दर्ज करें।
3) फिर से दर्ज करके चार अंकों के पिन की पुष्टि करें।
4) मोबाइल बैंकिंग के लिए ट्रांजेक्शन पासवर्ड/टीपीआईएन दर्ज करें।
5) प्रेस “आगे बढ़ें”
6) ग्राहक को मोबाइल बैंकिंग / आईएनबी स्क्रीन में “सफलतापूर्वक हरा पिन सेट” संदेश प्राप्त होगा। इस
पिन अस्थायी है और किसी भी लेनदेन से पहले किसी भी बैंक के एटीएम का उपयोग करके बदला जा सकता है।
7) किसी भी बैंक के एटीएम में पूरी की जाने वाली कार्यक्षमता
a) एटीएम में नया कार्ड डालें-भाषा चुनें
ख) मेनू से पिन परिवर्तन चुनें-> वर्तमान पिन दर्ज करें-> नया पिन दर्ज करें-> नए की पुष्टि करें
पिन)
एक बार पिन परिवर्तन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद कार्ड सक्रिय हो जाएगा और किसी भी लेनदेन के लिए तैयार हो जाएगा।
Axis Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
1- एक्सिस बैंक के एटीएम के माध्यम से अपना एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते है
2- Axis Mobile Bank App के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना
3- internet Banking के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना
4- phone Banking के माध्यम से एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना
1- एक्सिस बैंक के एटीएम के माध्यम से अपना एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना
Step1: एक्सिस बैंक के किसी भी एटीएम में अपना एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड डालें और स्क्रीन पर “पिन सेट करें” विकल्प चुनें। इस विकल्प को चुनने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है।
Step-2: अगली स्क्रीन पर, आपको खाता विवरण * (पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्म तिथि) और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Step-3: उपरोक्त विवरणों की सफल प्रविष्टि पर, आपको अगली स्क्रीन पर अपना वांछित पिन सेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Step-2: अगली स्क्रीन पर, आपको खाता विवरण दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा* (पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्म तिथि) और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त सक्रियण पासकोड.
2- Axis Mobile Bank App के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना
Step-1: मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और ऊपरी बाएँ कोने पर “home” बटन पर क्लिक करें।
Step-2: “bank” चुनें, उप मेनू से “सेवाएं” चुनें।
Step-3: “debit card” विकल्प चुनें और “सेट/रीसेट पिन” चुनें।
Step-4: अब अपना डेबिट कार्ड चुनें और 4 अंकों का पिन दर्ज करें, 4 अंकों का पिन फिर से दर्ज करें और एमपिन दर्ज करें।
आपके डेबिट कार्ड का पिन आपके द्वारा सेट किए गए नए पिन में तुरंत बदल जाएगा।
3- internet Banking के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना
Step-1: मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और ऊपरी बाएँ कोने पर “home” बटन पर क्लिक करें।
Step-2: अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें और “खाता” चुनें और उप-मेनू से “debit card” चुनें
Step-3: नया पिन दर्ज करें, नया पिन और कार्ड समाप्ति तिथि (YYMM) फिर से दर्ज करें, आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा। कृपया कोड दर्ज करें और पुष्टि करें।
4- phone Banking के माध्यम से एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना
Step-1: सक्रियण पासकोड प्राप्त करना
कृपया बैंक में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक फोन बैंकिंग को 1860-419-5555/ 1860-500-5555 पर कॉल करें।
“Option 1” (आपके बैंकिंग खाते की जानकारी के लिए) और उसके बाद “Option 4” (डेबिट कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए) चुनें, इसके बाद पिन जेनरेट करें विकल्प चुनें।
कृपया विकल्प चुनें – “अपना सक्रियण पासकोड जेनरेट करने के लिए, कृपया 1 डायल करें”
इसे पोस्ट करें, संकेत मिलने पर आपको अपना कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुरंत एक सक्रियण पासकोड भेजा जाएगा। कृपया ध्यान दें कि सक्रियण पासकोड आपका डेबिट कार्ड पिन नहीं है – यह एक मध्यस्थ संख्या है जो आपके डेबिट कार्ड पिन को उत्पन्न करने के लिए आवश्यक है। नए ATM का Pin कैसे बनाये
Step-2: पिन सेट करने के लिए एक्टिवेशन पासकोड का उपयोग करें
सक्रियण पासकोड की प्राप्ति के बाद, आपको बैंक में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से ग्राहक सेवा को फिर से डायल करना होगा।
“Option1” (आपके बैंकिंग खाते की जानकारी के लिए) और उसके बाद “Option 4” (डेबिट कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए) चुनें, इसके बाद पिन जेनरेट करें विकल्प चुनें।
इसे पोस्ट करें, संकेत मिलने पर आपको अपना कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
कृपया विकल्प “डायल 2 – यदि आप पहले ही अपना सक्रियण पासकोड प्राप्त कर चुके हैं” का चयन करें।
इसे पोस्ट करें, संकेत मिलने पर आपको अपना कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि, जन्म तिथि और आपके मोबाइल पर प्राप्त पासकोड दर्ज करना होगा।
आपका नया एटीएम पिन कॉल पर आपको सूचित किया जाएगा और साथ ही आपको एसएमएस के माध्यम से भी भेजा जाएगा।
HDFC bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
Step-1 मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करें और कार्ड पर क्लिक करें
Step-2 डेबिट कार्ड मेनू पर जाएं और “तत्काल पिन जनरेशन*” विकल्प चुनें
Step-3 डेबिट कार्ड नंबर चुनें और एक नया डेबिट कार्ड पिन सेट करें
Step-4 अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से प्रमाणित करें
*यदि आप नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से तुरंत पिन सेट करने में असमर्थ हैं, तो कृपया अपना पिन सेट करने के लिए “पिन रीजनरेशन” विकल्प का उपयोग करें।
1-नेटबैंकिंग के माध्यम से तुरंत नया पिन सेट करने के चरण
Step-1,नेटबैंकिंग में लॉग इन करें और कार्ड टैब पर क्लिक करें
Step-2 डेबिट कार्ड मेनू पर जाएं
Step-3 अनुरोध टैब के अंतर्गत “तत्काल पिन जनरेशन*” चुनें
Step-4 डेबिट कार्ड नंबर चुनें और एक नया डेबिट कार्ड पिन सेट करें
Step-5 अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से प्रमाणित करें
*यदि आप नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से तुरंत पिन सेट करने में असमर्थ हैं, तो कृपया अपना पिन सेट करने के लिए “पिन रीजनरेशन” विकल्प का उपयोग करें। नए ATM का Pin कैसे बनाये
2-नेटबैंकिंग के माध्यम से पिन जनरेट करने के चरण
Step-1 नेटबैंकिंग में लॉग इन करें और कार्ड टैब पर क्लिक करें
Step-2 डेबिट कार्ड मेनू पर जाएं
Step-3 अनुरोध टैब के अंतर्गत “पिन रीजनरेशन” चुनें और डेबिट कार्ड नंबर चुनें और जारी रखें
Step-4 एक ‘कारण’ चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने की पुष्टि करें
Step-5 आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एक ओटीपी प्राप्त होगा
Step-6 एचडीएफसी बैंक एटीएम में अपना डेबिट/एटीएम कार्ड डालें
Step-7 भाषा चयन स्क्रीन के नीचे “वन टाइम पासवर्ड का उपयोग करके एक नया एटीएम पिन बनाएं” चुनें
Step-8 एसएमएस द्वारा प्राप्त “6-अंकीय ओटीपी” इनपुट करें और ओके दबाएं
Step-9 अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर टाइप करें और ओके दबाएं
Step-10 अपनी पसंद का नया 4-अंकीय पिन दर्ज करें और पुष्टि करें
यदि आप नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पिन सेट/पुन: उत्पन्न करने में असमर्थ हैं, तो कृपया फोनबैंकिंग को कॉल करें और एक नए पिन के लिए अनुरोध करें*
*फोनबैंकिंग को कॉल करने से पहले कृपया अपना ग्राहक आईडी और टिन तैयार रखें। यदि आप ‘ओटीपी पिन’ सुविधा के लिए पात्र नहीं हैं, तो आपके पंजीकृत डाक पते पर 4 अंकों का एक नया पिन भेजा जाएगा।
वैकल्पिक रूप से, आप नए डेबिट कार्ड पिन के लिए अनुरोध करने के लिए पास की एचडीएफसी बैंक शाखा में भी जा सकते हैं।
ICICI bank का एटीएम पिन कैसे बनाए ?
1- imobile app: से
2- Internet Banking: से
3- ATM Machine: से
4- Customer Care: द्वारा
5- अगर ICICI Credit Card के लिए internet banking लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें
1- imobile app से :
A- imobile app में लॉग इन करें और Services> card services> debit card pin जेनरेट करें पर क्लिक करें
B- अपना खाता नंबर, डेबिट कार्ड नंबर चुनें और cvv दर्ज करें
C- अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें। डेबिट कार्ड पिन की पुष्टि करें और ‘सबमिट’ करें।
2- Internet Banking से :
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपने आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें। यूजर आईडी/पासवर्ड भूल गए? UserID प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें / अभी पासवर्ड जेनरेट करें
1- ‘My Card Pin’पर क्लिक करें
2- डेबिट कार्ड पिन चुनें और ‘Generate Now” पर क्लिक करें
3- अपने खाते से जुड़े डेबिट कार्ड की सूची से अपना डेबिट कार्ड नंबर चुनें
4- सिग्नेचर पैनल के पास कार्ड के पिछले हिस्से पर छपा 3 अंकों का CVV नंबर दर्ज करें
कार्ड के पीछे मुद्रित ग्रिड मान दर्ज करें
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा
पेज पर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें अपना नया एटीएम पिन बनाएं और पुष्टि करें।
3- ATM: से
निकटतम एटीएम पर जाएँ
1- ‘Generate ATM PIN’ विकल्प चुनें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें
2- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Yes’ चुनें
3- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और ‘Yes’ चुनें
4- “Already OTP” विकल्प चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
5- अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें और अपने नए एटीएम पिन की पुष्टि करें।
4- Customer Care से :
1- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हमारे कस्टमर केयर पर कॉल करें और ‘Bank Account’चुनें
2- ‘Generate debit card Pin” विकल्प चुनें और अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें
3- निम्नलिखित विवरण दर्ज करें यानी कार्ड की समाप्ति तिथि, सीवीवी और प्राथमिक खाता धारक की जन्म तिथि
4- अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें। डेबिट कार्ड पिन की पुष्टि करें और ‘Submit’ चुनें
5- ‘Generate Pin” चुनें, विवरण दर्ज करें और पिन जनरेट करें। नए ATM का Pin कैसे बनाये
Union bank of india का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
आप 3 तरिके से UBI ATM का Pin Generate कर सकते है –
1- ATM से, 2- Umobile App 3- Internet Banking
IVR से (डुप्लीकेट एटीएम पिन जनरेशन)
कृपया सुनिश्चित करें कि आप बैंक में अपने खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर रहे हैं और आपका एटीएम कार्ड सक्रिय होना चाहिए।
अपनी पसंदीदा भाषा चुनें
“Self Pin” जनरेशन के लिए “Option 3” चुनें।
“डुप्लिकेट डेबिट कार्ड पिन जनरेशन” उत्पन्न करने के लिए “Option 2” के बाद
कृपया अपना 15 अंकों का खाता संख्या दर्ज करें
Confirm करने के लिए 1 दबाएं।
पुनः दर्ज करने के लिए 2 दबाएं
यह दो चरणों वाली प्रक्रिया है
Step 1 पास कोड के लिए जनरेट करना है।
Step 2 पासकोड की पुष्टि करना और डुप्लीकेट पिन जनरेट करना है।
पासकोड के लिए जनरेट करने का विकल्प 1।
कृपया अपना जन्मतिथि दर्ज करें।(DDMMYYYYY)
कृपया अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें।
कृपया अपने डेबिट कार्ड की समाप्ति तिथि दर्ज करें (MMYY)
प्रवेश मान्य।
8 अंकों का पासकोड ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
नोट (पासकोड केवल 2 घंटे के लिए वैध है)।
यदि आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अपना पास कोड प्राप्त हो गया है तो नंबर 1 दबाएं और डुप्लिकेट एटीएम पिन बनाने के लिए अपना पासकोड सत्यापित करना जारी रखें।
कृपया अपना 8 अंकों का पासकोड दर्ज करें।
कृपया अपने डेबिट कार्ड का 3 अंकों का सीवीवी नंबर दर्ज करें।
कृपया 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें। (अपनी पसंद के अनुसार)।
पुष्टि के लिए कृपया अपना नया 4 अंकों का पिन दोबारा दर्ज करें।
आपका नया एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन गया है।
यदि आपने पासकोड जनरेट करने के बाद अपना कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया है:
फिर से टोल फ्री नंबर डायल करें और सेल्फ-पिन जनरेशन के लिए “विकल्प 3” और उसके बाद डुप्लीकेट डेबिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए “विकल्प 2” चुनें।
पासकोड की पुष्टि करने और डुप्लीकेट एटीएम पिन बनाने का विकल्प 2।
कृपया अपने डेबिट कार्ड नंबर के 16 अंक दर्ज करें।
कृपया अपना 8 अंकों का पासकोड दर्ज करें।
कृपया अपने डेबिट कार्ड का 3 अंकों का सीवीवी नंबर दर्ज करें।
कृपया 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें। (अपनी पसंद के अनुसार)।
पुष्टि के लिए कृपया अपना नया 4 अंकों का पिन दोबारा दर्ज करें।
आपका नया एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन गया है।
YES Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
Yes bank डेबिट कार्ड धारकों के लिए पिन जनरेशन एक सरल और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है। Yes मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से पिन जनरेट करने के लिए step-by-step निर्देशों का पालन करना आसान है
1- अपने yes bank मोबाइल ऐप में लॉग इन करें
2- ऊपरी बाएँ मेनू से card पर टैप करें
3- debit Card विकल्प चुनें
4- आगे बढ़ने के लिए “Generate Pin” पर टैप करें
5- उस कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप पिन सेट करना चाहते हैं
6- नया पिन दर्ज करें और पुष्टि करने के लिए पुनः दर्ज करें
7- अपना mpin दर्ज करके प्रक्रिया पूरी करें. नए ATM Card का Pin कैसे बनाये
Friends, if you also want to apply for Bageshwar Dham sitting at home or you want to apply for Shri Balaji Sarkar, then you do not need to go to Bageshwar Dham, but definitely go to Bageshwar Dham,
How to Apply From Bageshwar Dham Sarkar
If you do not have money, or have any other problem, then you can apply for Bageshwar Dham sitting at home, and you can get grace, let’s know,
In Bageshwar Dham, you can get grace for free, and you can eat food in Bhandara in Dham for free, which is on 24 hours, absolutely no money is taken from you for free.
How to apply from home Bageshwar Dham Bageswardham Sarkar | बागेश्वर धाम कि अर्जी कैसे लगाये
4 – Chant this mantra “Om Bageshwaraya Veeraviray Ummfat Swaha”,
5 – Have to do a garland,
6 – Garlic onion has to be left from today itself
Mantra told by Guruji of Bageshwar Dham
O Bageshwar Dham Lord, O Balaji Maharaj,
O Sanyasi Baba, O Lord Gurudev,
O king of Kaliyuga, accept our request,
accept our request,
O Bageshwar Balaji, for the rest of life,
We will be connected to your abode by your feet,
We will keep coming, but accept our plea,
Whatever phantom obstacle, system obstacle, disease crisis or disease, remove it, your victory, your victory,
O Sanyasi Baba’s army,
Immediately accept our request,
O Sanyasi Baba, O divine court,
O powers of Bageshwar Dham, have mercy on us,
Have mercy on us
Have mercy on us
How to Apply From Bageshwar Dham Sarkar
How does the Guru of Bageshwar Dham know the mind?
According to science, it is not possible so far without anyone’s knowledge, to know the mind of a person, and after getting all his information, to find a solution to that problem, to fix it, so far it is not possible,
The Guruji of Bageshwar Dham knows the mind of the people because he is blessed by Lord Hanuman himself, this is happening from the grandfather and great-grandfather of Pandit Shri Dhirendra Krishna Shastri.
They have the power of Lord Hanuman and divine powers reside in Bageshwar Dham, but 70% of the people do not believe in all this,
It does not matter whether one believes or not, it does not matter what is reality, what is reality is true,
How to Apply From Bageshwar Dham Sarkar
When and how to get the token of Bageshwar Dham?
When will I get the token of Bageshwar Dham? For the token, you have to follow the official social media of Bageshwardham, the official link of the Bageshwardham Sarkar is below, follow there