Union Bank मे कभी ना खुलवाए खाता वरना हो सकती है ये परेशानी

Union Bank मे कभी ना खुलवाए खाता वरना हो सकती है ये परेशानी  –

 तो आज मैं आपको बताने वाला हूं Union Bank Of India के बारे में जो कि यूनियन बैंक के अंदर अगर आप खाता खुलवाते हैं सेविंग्स अकाउंट को Open करवाते हैं तो आपको बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि Union Bank Of India की सेवाए बहुत ज्यादा कमजोर है बहुत ज्यादा Weak है, 

बहुत ज्यादा बेकार है इस आर्टिकल को देख लेना पूरा और पढ़ लेना उसके बाद ही आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट ओपन करवाएं वरना आप भी बहुत सारी प्रॉब्लम से फस सकते हैं और आपका टाइम भी Weast हो सकता है और आपके पैसे भी weast हो सकते हैं अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाते है तो

My Experience With Union Bank Of India –

जो भी मे आप आपको बताने वाला हूं वह पूरे Experince के साथ में बताने वाला हूं ताकि आपको कोई Problem ना हो जो मेरे साथ हुआ है तो सारी स्टोरियां शेयर करने वाला हूं ताकि आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बच सकें.
Union Bank मे कभी ना खुलवाए खाता वरना हो सकती है ये परेशानी
Union Bank मे कभी ना खुलवाए खाता वरना हो सकती है ये परेशानी 

Union Bank Of India कि सेवाये –

अगर हम बात करें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सेवाओं के बारे में तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि Union Bank Of India की सेवाएं सबसे ज्यादा घटिया है चाहे Technology की बात हो चाहे Online Banking की बात हो जाए Mobile Application की बात हो चाहे कहीं से भी कुछ भी अगर बात करें Customer Care की बात करें तो वहां से भी हमें कोई भी Problem Solve नहीं होती है बल्कि बहुत ज्यादा प्रॉब्लम और बढ़ जाती है तो मैं बिल्कुल Clear तरीके से आपको Next Step मे बताने वाला हूं.

Technology के बारे Union Bank Of India –

 अगर हम बात करें Technology के बारे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की टेक्निकल जो बैंकिंग रहती है उसके अंदर हमें कोई भी ढंग से सपोर्ट नहीं देखने को मिलता है तो कोई अच्छा सपोर्ट system नहीं है जहाँ से हमें हमारी problem का Solution मिल सकें चाहे Twitter पर हम बात करें चाहे Customer Care की बात करें तो टेक्नोलॉजी की जो Helping Option है तो वह हमें ठीक से काम नहीं करते हैं और ना ही शायद वर्तमान में कार्य करते नजर आएंगे.

Online Banking (inb) –

 अगर हम बात करें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऑनलाइन बैंकिंग की जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग हो गया एक कोई भी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की बात करें तो यहां पर हमें प्रॉब्लम देखने को मिलती है इसी इंटरनेट बैंकिंग के अंदर हमें ज्यादा फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं सिर्फ हमें बैलेंस देखने को मिलता है और ज्यादा हमें फीचर देखने को नहीं मिलते हैं और पासवर्ड से रिलेटेड प्रॉब्लम भी है और भी कई सारी प्रॉब्लम है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग मे.

Umobile Mobile App Problems –

 और हम अगर बात करें Umobile App के अंदर की जो कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एक मोबाइल एप्लीकेशन मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देता है लेकिन यह सुविधा नहीं देता है बल्कि प्रॉब्लम को खड़ा करता है हम अगर बात करें UMobile एप्लीकेशन की तो इस एप्लीकेशन के अंदर हमें ज्यादा फीचर देखने को नहीं मिलते हैं और इसकी प्रॉब्लम और हमें देखने को मिलती हैं.

Debit Card Blocking Problem –

अगर आप अपने Debit Card को UMobile App से Permanently Block करते हैं तो Card ब्लॉक होता है लेकिन आपको बहुत बड़ी Problem देखने को मिल जाती हैं और जैसे कि मेने अपनी Card को Umobile app से Block किया था तो Block तो हो गया लेकिन Status Change नहीं होगा 30 दिन हो चुके है अभी तक Card Ka status Change नहीं हुआ  ऐसी Services है Union Bank Of India की और मेने 20-22 बार Customer Care को call भी किया और Twitter @UnionBankTweets पर मे 16 दिनों से Chatting भी कर रहा हूँ लेकिन कोई Solution नहीं है
Union Bank मे कभी ना खुलवाए खाता वरना हो सकती है ये परेशानी
Union Bank मे कभी ना खुलवाए खाता वरना हो सकती है ये परेशानी 

UBI के Customer Care चुति*** बनाते है

मेने 20-22 बार Customer Care को Call लगाया पिछले 30 दिनों मे, हर बार UBI के कस्टमर केयर 2 Working Days बोलते है लेकिन 2 working days होते होते 30 दिनों हो गए कुछ नहीं हुआ.

तो ये समस्याए हो सकती है आपको अगर आप Union bank of india मे Account Open करवाते है तो, Desicion आपको करना है की Account open करवाना है या नहीं? (अगर आप मेरे सुझाव की बात करें तो SBI sabse अच्छा Bank है)

Written By Mukesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *