घर बैठे आधार में पता अपडेट कैसे करें ?

घर बैठे अपने आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करवाने के लिए आप यह छोटा सा काम अपने छोटे से मोबाइल फोन से भी आसानी से कर सकते हैं, आइये हम देखते हैं कि अपने फोन में घर बैठे ही अपने आधार कार्ड के अंदर अपना नया पता अपडेट कैसे करवाना है,

घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें

आधार कार्ड में पते को अपडेट करवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी

आधार कार्ड में अपने नए पते को अपडेट करवाने के लिए आपको कुछ अलग से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, अपने आधार कार्ड में नए पते को दर्ज करवाने के लिए आपको पते को वेरीफाई करवाने के लिए आपको कोई एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा, जैसे की क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट या फिर बिजली का बिल गैस कनेक्शन आदि आदि और भी बहुत सारी चीज हैं जो कि आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस प्रूफ के तौर पर दे सकते हैं,


  • Pan कार्ड 

  • वोटर आई डी कार्ड,

  • गैस कनेक्शन का बिल,

  • बिजली बिल,

  • क्रेडिट कार्ड बिल,

  • नरेगा जॉब कार्ड

  • पासपोर्ट आदि आदि


यहाँ पर क्लिक करके आप और जो भी document दें सकते हैं उनको देख सकते हैं.

आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए हमें कहां जाना पड़ेगा ?

अगर आप अपने आधार कार्ड में पता बदलवाना चाहते हैं तो आपको किसी भी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा या फिर अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा आधार कार्ड में अपना पता बदलवा सकते हैं,

घर बैठे आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करें ?

01 – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल पर सर्च करें My Aadhar Login


02 – अब aadhar number डाले और कैप्चा डाले और Login With OTP पर क्लिक करें,


घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें

03 – अब OTP डाले और Login करें,


04 – address अपडेट पर क्लिक करें,


घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें


05 – update aadhar online पर क्लिक करें,


घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें


06 – अब Process to Update Aadhar पर क्लिक करें


घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें


07 – अब अपना नया पता डाले, आप जैसे ही english में डालेंगे to हिंदी में अपनेआप Translate हों जायेगा, पूरा पता डाले बिलकुल वैसे ही जैसे की आपके address proof document में डला हुआ हैं,


घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें



08 – पता डलने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो पहले आप list में से document को चुनेंगे फिर upload पर क्लिक करके आप Address Proof को Upload करेंगे,


इसे पढ़े – Flipkart refund कैसे लें ?


घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें


घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें


09 – अब Next पर क्लिक करेंगे और पता का मिलान करेंगे, सब चेक करेंगे की सब ठीक हैं या नहीं, अगर कोई गलती हैं तो back करेंगे और सुधारे,


10 – सब सही हैं तो Submit करके Payment करेंगे, Payment आप Upi आदि से क्र सकते हैं, आपको Acknowledgement Number मिलेगा और आप पावती को डाउनलोड कर सकेगे.


3-4 दिन के अंदर अंदर आपका Aadhar कार्ड में नया पता Update हों जायेगा, हों सकता है की आपके पते के ऊपर भेज दिया जाये, कई लोगो को नया Aadhar कार्ड भेजा नहीं जाता हैं, इसकी बजाये आप E aadhar डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं और साथ 50₹ रूपए में Pvc कार्ड भी बनवा सकते हैं,

E Aadhar Card Download कैसे करें ?

E aadhar कार्ड डाउनलोड आसान हैं, सबसे पहले गूगल पर search करें aadhar कार्ड डाउनलोड और 


01 – सबसे पहले आप Aadhar Card number डाले और कैप्चा डाले Send OTP पर क्लिक करें

घर बैठे अपना आधार में पता अपडेट कैसे करें


02 – आपका aadhar डाउनलोड हों जायेगा PDF में


Aadhar Card Pdf Password क्या है?


03 – Pdf को खोलने के लिए आपको नाम के शुरू के 4 अंक बढ़े शब्दो में (AMIT) और जन्मतिथि का वर्ष साथ में डाले आपका PDF OPEN हों जायेगा.


Example 1

Name: AMIT KUMAR

Year of Birth: 1990

Password: AMIT1990


Example 2

Name: PRABHU DEVA

Year of Birth: 1991

Password: PRAB1991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *