गाँव में Jio Airfiber कैसे लगवाए ? | Jio 5G Airfiber in Village

 गाँव में Jio Airfiber कैसे लगवाए ?  | Jio 5G Airfiber in village, जिओ ने अब गांव में भी एयर फाइबर लगाना शुरू कर दिया है वह भी 5G क्योंकि अब जियो ने क्या किया है कि अपने सभी नेटवर्क्स अगर वह नेटवर्क गांव में है, शहर में है या फिर कहीं पर भी है, तो जियो ने क्या किया कि अपने नेटवर्क को 5G में अपग्रेड कर दिया है,

गाँव में Jio Airfiber कैसे लगवाए ?  | Jio 5G Airfiber in Village


लेकिन अभी 5G की स्पीड इतनी अच्छी नहीं है डाउनलोडिंग स्पीड तो फिर भी ठीक हमें देखने को मिलती है लेकिन अपलोडिंग स्पीड अभी 5G में भी बहुत बेकार मिलती है और इसी के दौरान जिओ ने अपने एयर फाइबर भी लॉन्च कर दिए हैं, और अब तो गांव में भी एयर फाइबर लगने शुरू हो चुके हैं,


क्योंकि गांव में 5G नेटवर्क आसानी से आ जाता है और इसी कारण से अब जियो ने एक ऑफर भी लॉन्च किया था जो कि सिर्फ ₹2100 में आप अपने घर पर जियो एयर फाइबर 5G का लगवा सकते हैं,


जिओ का जो एयर फाइबर है वह एक 5G एयर फाइबर है जो की पोस्टपेड प्लान के साथ आता है, अगर आपको नहीं पता है कि प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है तो आइये सबसे पहले हम प्रीपेड और पोस्टपेड को ही जान लेते हैं,

Jio Airfiber Prepaid and Postpaid 

Prepaid – Prepaid में जिस तरीके से आपकी सिम होती है आप रिचार्ज करवाते हैं और जितने दोनों का रिचार्ज करवाया होता हैं उतने दिन तक आपका नेट चलता हैं, फिर सब सेवाएं बंद हों जाती हैं ज़ब रिचार्ज खत्म हों जाता हैं तो, prepaid में पहले रिचार्ज करना पड़ता हैं और लिमिट मिलती हैं 1gb, 2gb आदि लेकिन 


Postpaid – पोस्टपेड में बिल बाद में बनता हैं जितना आप उपयोग करेंगे उतना ही आपका बिल बनके आएगा, पोस्टपेड का उपयोग लम लोग ही करते हैं, खर्च के अनुसार बिल बनता हैं और बाद में pay करना होता हैं,


यह जो जियो एयर फाइबर है यह भी एक पोस्टपेड प्लान के साथ में आता है, खर्च करने के बाद इसका भी बिल जेनरेट होता है हर महीने की एक निश्चित तारीख को और इसका बिल हमें हर महीने चुकाना पड़ेगा, अगर आप कुछ ज्यादा mb का स्पीड का आपको प्लान चाहिए तो ज्यादा महंगा वाला आपके यहां पर प्लान करवाना पड़ेगा और वैसे ही बिल बनेगा,

गांव में कैसे लगेगा Jio Airfiber ?

जिओ ने अब हर एक गांव में अपना जो जिओ का एयर फाइबर है उसको लगाना शुरू कर दिया है और अभी वह ऑफर भी दे रहे हैं जैसा कि आपको मैंने ऊपर जानकारी दी ऑफर के बारे में हालांकि यह जो ऑफर था जो 2121 रुपए में 3 महीने तक का फ्री रिचार्ज के साथ में आता हैं,


अगर आप बुक करना चाहते हैं अपने घर के लिए तो आपको माइ जियो ऐप में से एक ऑप्शन आपको मिलता है जियो एयर फाइबर का उसमें सिर्फ बुकिंग डाल देनी है तो वह जो एजेंट है जिओ के वह अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेंगे कॉल कर लेंगे और आपके घर पर विजिट करेंगे और उसके बाद में आपको कनेक्शन लगा देंगे बिना किसी प्रॉब्लम के बस आपके एरिया में 5G नेटवर्क आना चाहिए,


इसे पढ़े – घर बैठे aadhar card में पता update कैसे करें ?

क्या क्या मिलता हैं Jio Airfiber में ?

Jio airfiber में हमें एक एंटीना देखने को मिलता है जो आपकी छत के ऊपर लगाया जाएगा जहां पर 5G नेटवर्क मिलते हैं उसके बाद एक राउटर भी मिलता है जिओ का ही जो की 2.4 Ghz और 5 Ghz दोनों band इसमें होते हैं जो की एक पावरफुल राउटर है और उसके अंदर एक हमें डीटीएच भी मिलता है जो की जिओ का सेटअप बॉक्स के नाम से जाना जाता है इससे आप अपना टीवी भी चला सकते हैं.


  • Antena,

  • Jio Router,

  • Jio setup box

Jio Airfiber की फ़ोन से बुकिंग कैसे करें ?

01 – सबसे पहले My Jio App खोले,


02 – नीचे telecom पर क्लिक करें और Airfiber पर click करें,


03 – book Airfiber पर click,


04 – अपना pin code डाले, नाम आदि डाले,


05 – अगर 50₹ से बुकिंग हों रही हों तो कर लें 


06 – आपके घर पर 1,2 दिन बाद लगाने वाले आ जायेगे.


क्या jio airfiber गाँव में लगवाए या नहीं ?

जैसे ही आप ₹50 की बुकिंग करेंगे वैसे ही आपके साथ-साथ 7gb के दो वाउचर भी मिल सकते हैं या फिर 23 दोनों का एक फ्री रिचार्ज भी आपको मिल सकता है, लेकिन अपना ध्यान थोड़ा इस तरफ भी मोड है कि जो और फाइबर है 3 महीने तक तो आप फ्री में चलाओगे उसके बाद आप क्या करोगे,


क्या आप है 700-800 का रिचार्ज कराओगे पोस्टपेड का या फिर आप इसे बंद करोगें क्योंकि यह जो एयर फाइबर है शुरुआत में तो आपको ललचानने के लिए ऑफर दे रहा है, बाद में कंपनी क्या करें इसका कोई पता नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *