इस तरह करें aadhar Card को Update Online

इस तरह करें aadhar Card को Update Online.



How to Update Aadhar Card Online ?



 आज मैं आपको बताने वाला हूं कि हम किस तरीके से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं वह भी फ्री में चले जानते हैं कि कोई ऐसा भी तरीका है जिसके द्वारा हम आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं तो सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मैं बताने वाला हूं 



और सिखाने वाला हूं कि क्या आखिर में आधार कार्ड अपडेट घर बैठे कर सकता हूं ऑनलाइन तो चलिए जानते हैं कि हम आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं या नहीं



How to Update Aadhar Card Online
How to Update Aadhar Card Online
What is Aadhar Card ?



  •  सबसे पहले ही आधार कार्ड है क्या तो आधार कार्ड गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का एक आईडेंटिफिकेशन नंबर है जो कि आज कल अगर हम कहीं भी जाते हैं तो पूरे इंडिया में यह लागू है और कहीं भी हम जाते हैं जैसे की इंटरनेशनल या फिर कोई इंडिया में तो कहीं भी आप ID के नाम पर आधार कार्ड को दे सकते हैं और सभी जगह आधार कार्ड Accept कर लिया जाएगा चाहे इंडिया में कोई भी जगह हो तो आधार कार्ड एक आईडेंटिफिकेशन नंबर है और,




  •  आधार कार्ड सभी जगह Accept किया जाता है चाहे इंडिया में कहीं भी हो और आप इंटरनेशनल कोई डॉक्यूमेंट देना चाहते हैं तो आधार कार्ड सबसे ज्यादा मंगाया जाता है तो इंडिया में तो आधार कार्ड बिल्कुल 100% चाहिए ही चाहिए जैसे कि बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए, अगर कोई online रजिस्ट्रेशन करते हैं, ऑनलाइन कुछ भी करते हैं तो आपको aadhar card कि जरुरत पड़ेगी.




  •  तो आधार कार्ड एक बेसिक ID हो चुका है इंडिया के लिए तो कहीं भी कुछ भी आप करें तो आधार कार्ड की जरूरत आपको पढ़ने वाली है तो आधार कार्ड की बहुत सारी उपयोग भी है बैंक के अकाउंट के बारे में बहुत जगह पर अकाउंट पर जिसकी bank अकाउंट हो गया, तो बहुत सारी जगह पर आधार कार्ड कि जरुरत होती है

How to Update Aadhar Card Online ?

  • तो अब मैं आपको बताने वाला हूं कि हम किस तरीके से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं चाहे Mobile Number हो, या नाम हो या DOB हो, तो यहां पर आप ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते हैं,




  •  सिर्फ आप अपना Address को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं आप अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते हैं और ना ही नाम DOB को आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं,




  •  आप अपना पता बदल सकते हैं ऑनलाइन. और अगर आप DOB, Name,Online बदलवाना चाहते है तो उसके लिए आपको UIDAI नामक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा वहां से आपको जानकारी लेनी पड़ेगी, लेकिन DOB, Name,Online Update नहीं होता !




  • अगर आप Address को Online बदलवाना chahte है तो आपको Sign -in या Login करना पड़ेगा अपने आधार कार्ड के साथ में उसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड का Address chang कर पाएंगे, तो आप Address तो chang हो जाएगा.




  • लेकिन मोबाइल नंबर चेंज नहीं होगा मोबाइल नंबर अगर आपको चेंज करवाना है तो आपको आधार कार्ड Enrollment Center पर जाना पड़ेगा और ₹50 फीस भी आपको देनी पड़ेगी तो उसके बाद ही आपका आधार कार्ड का मोबाइल नंबर या DOB या Name चेंज हो पाएगा.




  • और एक बात और मैं आपको बता दूं कि अगर आप किसी बच्चे का आधार कार्ड को अपडेट करवाना है या नया बनवाना है तो आधार एनरोलमेंट सेंटर पर कोई चार्जेस नहीं लगते हैं आधार कार्ड अपडेट या नया बनवाने के लिए, आधार कार्ड UIDAI नामक जो वेबसाइट है उसी वेबसाइट के द्वारा यह खबर आई हुई है कि अगर किसी बच्चे का आधार कार्ड अपडेट होना है या नया बनना है तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी.

Click Here For Aadhar Portal UIDAI

Written By Mukesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *