इंटरनेशनल Payment करने के लिए क्या क्या जरुरी है ? Like AliExpress

इंटरनेशनल Payment करने के लिए क्या क्या जरुरी है ? Like AliExpress etc.

आज हम जानेगे कि international Payment जैसे शॉपिंग करने के लिए AliExpress, AliBaba, BangGood, ETC. पर कैसे payment कर सकते है. 

हमें किस Card कि आवश्यकता होती है. जो हमारे नार्मल Debit Card रहते है जैसे कि Rupay Card तो ये debit card सिर्फ india के payment के लिए रहते है इन Card के द्वारा हम international Payment नहीं कर सकते है. 
(अगर आपके Card के पीछे Diner Club International लिखा हुआ है तो ये Card International मे काम कर सकता है ! लेकिन ये card सभी जगह कार्य नहीं करता है.) 
इंटरनेशनल Payment करने के लिए क्या क्या जरुरी है ? Like AliExpress
इंटरनेशनल Payment करने के लिए क्या क्या जरुरी है ? Like AliExpress

AliExpress पर Payment करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ?

आज मे आपको बताने वाला हूँ कि हम किस तरीके से international Payment कर सकते है. AliExpress पर Payment करने के लिए हमें 3-4 Level से गुजरना पड़ता है, वो निम्नलिखित है –

1 – सबसे पहले आप Debit Card एक Master/VISA internation Card होना चाहिए.

2 – आपके Debit Card पर international Transaction Enable* होना चाहिए. 

(अगर आप जानना चाहते है कि कैसे Enable करना है तो यहाँ click करें)

3 – आपका Bank Account Active & पैसे होने चाहिए.

4 – आपका Debit Card AliExpress पर Appeal Accepted** होना चाहिए.

** मेने आपको 4th Step मे बताया कि आपका Debit Card AliExpress पर Appeal Accepted होना चाहिए, इसका मतलब ये है कि आपका Debit Card Approve (Appeal Accepted) होना चाहिए AliExpress पर. 

Step By Step –

अब एक सवाल ये आता है कि हम कैसे Approve करवाए, आप जब बहुत Aliexpress पर Payment Option पर जाते हो तो आपका Payment Fail हो जाता होगा, और वहां पर लिख के आ रहा होगा.

1 – ‘Claim On Alipay’  तो आपको इसी पर Click (Claim on Alipay) करना है

2 – इसके बाद आपको New Appeal पर Click करना है.

3 – आप जैसे हि Click करोगे तो आपके सामने कुछ Detail भरने को बोलेगा. 

4 – 
(A – यहाँ पर आपको Debit Card कि फोटो खींचके Select कर लेना है. Front + Back.

(B – इसके बाद आप Document मे Aadhar Card, Voter ID Card, PAN Card या Passport कि फोटो खींच कर Select कर सकते हो.

(C – आप Bank Statement भी दे सकते है. जरुरी नहीं है.

(D – इसके बाद आप अपना Gmail Id भी जरूर डाल दे ताकि AliExpress से Response आ सके.

5 – उसके बाद आपको 1-3 working day दिन का इंतज़ार करना है आपकी mail ID पर Message आ जायेगा.

Note 1 – कृपया आप जो भी फोटो SELECT करें वो साफ होनी चाहिए.

Note 2 – ये पूरी जानकारी Aliexpress के द्वारा सिर्फ Verification के लिए ली जाती है और Safe रहती है.

इस Process के द्वारा आप AliExpress पर Payment कर सकते है और जो भी आप खरीदना चाहते है वो खरीद सकते है.

Written by Mukesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *